आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर का हुआ आयोजन
25 सितंबर तक बनाया जाएगा कार्ड, तकनीकी गड़बड़ी की वजह से पहले दिन नहीं बना कार्ड ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल
70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से अंबा के पंचायत भवन में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। यह शिविर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा के तहत लगाया गया था। जांच शिविर सह आयुष्मान पखवाड़ा के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने की। पूर्व एमएलसी समेत अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। नेताओं ने बताया कि राष्ट्र के स्वास्थ्य को लेकर सरकार चिंतित है। पहले गरीब परिवारों को आयुष्मान कार्ड दिया जा रहा था ताकि पांच लाख रुपए तक उनका मुफ्त इलाज हो सके। अब सरकार 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड दे रही है। इसी उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया था पर तकनीकी गड़बड़ी के चलते कार्ड नहीं बन सका। उन्होंने बताया कि यह शिविर 25 सितंबर तक चलेगा और कार्ड बनाया जाएगा। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आकांक्षा सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य मैनेजर दीपक सिंह, रीना कुमारी, निभा कुमारी, रेणु कुमारी, आशा कुमारी, विभा कुमारी, प्राणपति कुमारी, सुमन सिंह समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी, भाजपा के प्रेम चंद्रवंशी, जयप्रकाश सिंह, अमित मालाकार, कंचन गुप्ता, मो खुर्शीद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।