गोह में 45 जगहों पर स्थापित की जा रही मां की प्रतिमा
गोह प्रखंड में 45 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रशासन पूजा पंडालों की निगरानी कर रहा है और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। सप्तमी तिथि पर दर्शन के लिए...
गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड में 45 स्थानों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने के लिए पूजा पंडालों का प्रशासन निगरानी कर रही है। बीडीओ डॉ. राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं मजिट्रेट की तैनाती की गई है। सप्तमी तिथि को मां दुर्गा के पट खुलते ही दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इसको ध्यान में रखकर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। प्रखंड के गोह, उपहारा, बन्देया एवं देवकुंड पुलिस द्वारा निरंतर क्षेत्र में गश्त किया जा रहा है। पूजा-समितियों को डीजे बजाने पर पाबंदी लगा दी गई है। भक्ति गीतों के प्रसारण से माहौल भक्तिमय बन गया है। श्रद्धालु मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना श्रद्धा के साथ कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।