ड्रोन से हुआ नैनो यूरिया का छिड़काव
औरंगाबाद सदर प्रखंड के पोइवां गांव में किसान के खेत में ड्रोन से खाद का छिड़काव किया गया। इफको के अधिकारियों ने नैनो डीएपी और नैनो यूरिया प्लस का उपयोग कर फसल को उर्वरित किया। इस तकनीक से किसानों को...
औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि औरंगाबाद सदर प्रखंड के पोइवां गांव में किसान के खेत में ड्रोन से खाद का छिड़काव किया गया। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी अमित गौरव के नेतृत्व में इफको ड्रोन के माध्यम से पोइवां गांव के किसान सह पैक्स अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह और सत्यजीत कुमार सिंह की धान की फसल में इफको ड्रोन उद्यमी शुभम पांडेय के द्वारा छिड़काव करवाया गया। इस ड्रोन के माध्यम से इफको नैनो डीएपी, इफको नैनो यूरिया प्लस का छिड़काव किया गया। उर्वरक सहायक राज पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि ड्रोन के माध्यम से इफको नैनो उर्वरक, इफको नैनो यूरिया प्लस और इफको नैनो डीएपी का छिड़काव किया जा रहा है। इफको नैनो उर्वरक अत्यधिक क्षमता वाला उर्वरक है और इसके सूक्ष्म कण नाइट्रोजन जैसे पोषक तत्व प्रदान करते हैं। नैनो उर्वरक के प्रयोग से पर्यावरण सुरक्षित रहता है। इसका पूरा उत्पादन इफको द्वारा नियंत्रित किया जाता है। कहा कि किसान नैनो प्रौद्योगिकी से लाभ ले सकें, उसी कड़ी में यह पहल की जा रही है। इस मौके पर किसानों को आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर कृषि के बारे में भी जानकारी दी गई। इससे होने वाले लाभ से अवगत कराते हुए कहा गया कि पूर्व में खाद छींटने की बहुत ज्यादा तकनीक उपलब्ध नहीं थी लेकिन अब नैनो तकनीक क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है। इस अवसर पर कई किसान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।