Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादDM Shrikant Shastri Holds Review Meeting in Gautam Buddha Nagar Orders Strict Action Against Negligent Officials

कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को लगी फटकार

डीएम ने गोह में की समीक्षा बैठक, योजनाओं की ली जानकारी, पौधरोपण भी किया धिकारियों, कर्मियों और प्रतिनिधियों के समन्वय से विकास में तेजी लाने का दिया निर्देश फोटो- 22 अगस्त एयू

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 22 Aug 2024 03:28 PM
share Share

गोह के गौतम बुद्ध नगर भवन में गुरुवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने समीक्षा बैठक की और विकास योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। बैठक में जनप्रतिनिधि व कर्मी शामिल थे। डीएम ने कहा कि सरकार गांवों के उत्थान के लिए योजनाएं चला रही है। योजना का क्रियान्वयन सरकारी कर्मी व प्रतिनिधियों के सहयोग से किया जाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान, तालाब एवं पार्क विकसित किया जाएगा। पंचायत सरकार भवन में सभी पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि एवं कर्मी अपनी सेवा देंगे, ताकि लोगों को अनावश्यक न भटकना पड़े। सरपंच भी पंचायत सरकार भवन में ही ग्राम कचहरी लगाएंगे। आम जनता को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी दो बार पंचायत का दौरा करेंगे। पंसस सदस्य सत्यपाल कुमार उर्फ भोला ने मुख्यालय के गांधी मैदान की बदहाल स्थिति का जिक्र किया जो पानी एवं कचरा से भरा हुआ है। पंसस विजय यादव ने कहा कि 15वीं वित्त योजना के तहत कार्य करवाया है जिसका भुगतान नहीं हुआ है। उपहारा पंचायत के मुखिया चंद्रभूषण शर्मा ने कहा कि पिछले साल से उनके पंचायत के अकाउंट में त्रुटि है। गांव के स्कूल परिसर में पानी जमा रहता है। पंसस रामशरण यादव में जाजापुर गांव में कई दिनों से कई घर पानी से घिरे रहने का मुद्दा उठाया। पंसस बेला कुमारी ने पूंदौल गांव में स्कूल भवन नहीं होने, चापुक मुखिया अशोक मिस्त्री ने घोंघी गांव में जमीन रहने के बावजूद स्कूल भवन नहीं बनने, हसामपुर पंचायत के मुखिया आनंद कुमार ने कई वार्ड में नलजल खराब होने की बात कही। बनतारा के मुखिया मृत्युंजय कुमार ने मनरेगा के कार्य का भुगतान लंबित होने की बात कही। डीएम ने बीडीओ व अन्य अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर समस्या का निदान करने का आदेश दिया। बैठक में बीपीआरओ को बसावट क्षेत्र को सर्वे कराकर नाली-गली बनवाने तथा बीडीओ व बीईओ को जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने का निर्देश दिया। 75 दिनों से लंबित दखिल खारिज को जल्द से जल्द निष्पादित करने की बात कही। डीएम ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत आम का पौधा लगाया। इस मौके पर दाउदनगर के एसडीओ मनोज कुमार, डीसीएलआर दीपशिखा, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, सीओ सोनम राज, प्रमुख खुशबू कुमारी, जिप सदस्य रेखा सिन्हा, बीपीआरओ कौशल किशोर, बीईओ अशोक कुमार, बीएओ अजय कुमार, पीओ प्रमोद कुमार आदि थे। विकास योजनाओं में गड़बड़ी के मिले आवेदन बेरका पंचायत के कुड़माईन गांव के लोगों ने आवेदन देकर गांव में 15वीं वित्त योजना के तहत लगे फेवर ब्लॉक में अनियमितता की शिकायत की। पैक्स अध्यक्ष दिलीप यादव ने गोह बाजार में खाद की कालाबाजारी की शिकायत की। डीएम ने जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया। डीएम शिवाजी पार्क व पोखरा पर भी गए। बीडीओ को शिवाजी की प्रतिमा के समीप सीढ़ी बनवाने का आदेश दिया। पोखरा के सौदर्यीकरण के लिए पहल करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें