Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादDiscussion on Smart Meters and Electricity Issues at Jagran Manch Meeting in Daudnagar

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण को होगी पहल

जागरण मंच की बैठक में स्मार्ट मीटर व बिजली समस्या पर चर्चा ली समस्या पर चर्चा दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर जागरण मंच की बैठक मौलाबाग सामुदायिक भवन में संजय कु

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 2 Sep 2024 11:00 PM
share Share

जागरण मंच की बैठक में स्मार्ट मीटर व बिजली समस्या पर चर्चा दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर जागरण मंच की बैठक मौलाबाग सामुदायिक भवन में संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें स्मार्ट मीटर एवं अन्य बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में अधिक बिजली बिल आने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान सही तरीके से संबंधित पदाधिकारी द्वारा नहीं किया जाता। एक बार फिर से संबंधित पदाधिकारी से मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से पहल करने की आवश्यकता है ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान हो सके। सही तरीके से बिजली आपूर्ति हो सके। बताया कि बिजली विभाग और बिहार सरकार को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन तैयार करने के लिए नौ सदस्यीय टीम बनाई गई है। इस टीम में डॉ. संजय कुमार सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य शकील अख्तर, शंभू कुमार, नगर महामंत्री श्याम पाठक, राजद नेता संजय कुमार सिन्हा, युवराज पांडेय, सत्येंद्र कुमार एवं ओमप्रकाश गुप्ता को शामिल किया गया है। इसके बाद एक बार फिर से सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें क्षेत्रीय सांसद और विधायक को भी बुलाया जाएगा और उन्हें मांगों से अवगत कराया जाएगा। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, लोजपा नेता सत्येंद्र पासवान, कांग्रेस नेता विश्वनाथ मिश्र, कमाल खान, विधिक संघ दाउदनगर के अध्यक्ष निरंजन कुमार, सचिव धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया राजगीर सिंह, समाजसेवी श्रीनिवास, महेंद्र कुमार पिंटू, सुनील प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, सरोज कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, सुशांत कुमार, कंचन कुमार, रंजीत कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें