औरंगाबाद जिले में डेंगू के दो नए मरीज मिले, अब तक 19, पेज 4 लीड
प्रत्येक दिन हो रही है जांच, प्रखंड स्तर पर भी जांच की है सुविधा तिनिधि औरंगाबाद जिले में डेंगू को लेकर हो रही जांच के क्रम में गुरुवार को दो नए मरीज मिले। सदर अस्पताल में हुई
औरंगाबाद जिले में डेंगू को लेकर हो रही जांच के क्रम में गुरुवार को दो नए मरीज मिले। सदर अस्पताल में हुई जांच में डेंगू की पुष्टि हुई, जिसके बाद इन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में गुरुवार को 185 लोगों की जांच एनएस-1 किट से की गई। इसमें 12 लोगों में डेंगू की प्रारंभिक पुष्टि हुई। इसके बाद एलाइजा किट से इनकी जांच कराई गई जिसमें दो लोगों में अंतिम रूप से डेंगू होने की पुष्टि हुई। कुछ दिनों पूर्व तीन डेंगू के मरीज मिले थे जिससे बढ़कर यह संख्या पांच हो गई। अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि अब तक डेंगू के कुल 19 मरीज जांच में सामने आए हैं। इन सभी की हालत स्थिर है। सदर अस्पताल में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। एनएस-1 किट से हुई जांच में अभी तक 71 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी लेकिन एलाइजा किट से हुई जांच में यह पुष्टि नहीं हुई। एलाइजा किट से जांच लगातार जारी है। लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की गई है। पांच बेड सुरक्षित सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति वार्ड में पांच बेड मरीजों के लिए अलग से सुरक्षित रखे गए हैं। यदि किसी डेंगू मरीज को भर्ती करने की जरूरत होती है तो इन बेड का इस्तेमाल किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि इन पांच बेड पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इस वार्ड को डेंगू वार्ड घोषित किया गया है ताकि मरीजों का इलाज सुरक्षित तरीके से हो सके। यहां मच्छरदानी, दवा, ऑक्सीजन आदि की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में कोई भी मरीज यहां भर्ती नहीं है। जिन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनकी भी हालत स्थिर है। --------------------------------------------------------------------------------------------------- सदर अस्पताल में प्लेटलेट्स चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि ऐसी जरूरत भी कम होती है। बताया गया कि डेंगू मरीज में कई बार तेजी से प्लेटलेट्स गिरते हैं और ऐसे में प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। वर्तमान समय में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया और नारायणा मेडिकल कॉलेज, जमुहार में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल ऐसा कोई मरीज सामने नहीं आया है जिनमें तेजी से प्लेटलेट्स गिरा हो और प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ी हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।