पुलिस की वर्दी में युवक की तस्वीर वायरल
कार्रवाई की मांग और फिलहाल उसकी पहचान नहीं हुई है। तस्वीर कहां की है, इसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई है। वायरल तस्वीर की
कार्रवाई की मांग गोह, संवाद सूत्र। गोह थाना क्षेत्र में एक युवक की पुलिस वर्दी में तस्वीर वायरल होने के बाद कार्रवाई की मांग हो रही है। वायरल तस्वीर में युवक पुलिस वर्दी में दिख रहा है और फिलहाल उसकी पहचान नहीं हुई है। तस्वीर कहां की है, इसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई है। वायरल तस्वीर की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक पुलिस वर्दी में तस्वीर दिखाकर लोगों को धमकाता है। खुद के पुलिस में होने का दावा भी उसके द्वारा किया गया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व भी गोह थाना क्षेत्र के देवहरा गांव के रवि कुमार के द्वारा रिश्वत लेने का आरोप गोह थानाध्यक्ष पर लगाया गया था। यह मामला ठंड भी नहीं हुआ था कि पुलिस वर्दी में एक युवक की तस्वीर वायरल हो गई, जिसे बिचौलिया बताया जा रहा है। पुलिस टीम के साथ घूमने सहित अन्य आरोप भी लगाए गए हैं। गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि इस तस्वीर के मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसकी जांच वे अपने स्तर से करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।