Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादCyclone Dana Impact Expected to Last 2-3 Days Minimal Effect on Crops

जिले में अगले दो-तीन दिनों तक रह सकता है तूफान का असर

आसमान में छाए रह सकते हैं बादल, हो सकती हल्की बूंदाबांदी भी भी तूफान से गिरा है तापमान, धान की बाली निकलने में हो सकता विलंब फोटो- 25 अक्टूबर एयूआर 8 कैप्शन- किसा

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 25 Oct 2024 10:42 PM
share Share

जिले में चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर अगले दो-तीन दिन तक रह सकता है। हालांकि तूफान कमजोर पड़ गया है और इसका कोई खास असर यहां होने की संभावना नहीं है। ये बातें मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप चौबे ने कही है। उन्होंने बताया कि फसलों पर भी इसका कुछ खास बुरा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। तूफान के प्रभाव में वातावरण का तापमान गिरा है। ऐसी स्थिति में जिन किसानों ने धान की विलंब से रोपाई की है, उसमें बालियां आने में विलंब हो सकता है। सब्जी की खेती पर भी इसका कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि तेज हवा नहीं चलती है और झमाझम बारिश नहीं होती है तो किसानों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। तूफान के प्रभाव में शुक्रवार को आसमान काले बादलों से ढका रहा। हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी हुई। देर रात तक भी यही स्थिति बनी हुई थी। इसका असर यह रहा कि तापमान गिरा और दिन में भी ठंड की अनुभूति हुई। हल्की-फुल्की हवा भी चल रही थी। वातावरण का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को तापमान न्यूनतम 23 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री, रविवार को न्यूनतम 22 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री तथा सोमवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। तूफान को लेकर किसानों में चिंता देखी जा रही है। उन्हें ऐसा लग रहा है कि यदि तेज हवा चल गई तो धान की फसल गिर जाएगी और उसमें अनाज कम होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें