एनटीपीसी बीआरबीसीएल में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ
स्वच्छ भारत शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया द। नवीनगर के एनटीपीसी बीआरबीसीएल बिजली परियोजना में शुक्रवार से स्वच्छता पखवाड़ा दिवस की शुरुआत

नवीनगर के एनटीपीसी बीआरबीसीएल बिजली परियोजना में शुक्रवार से स्वच्छता पखवाड़ा दिवस की शुरुआत की गई। स्वच्छता पखवाड़ा दिवस के पहले दिन महाबोधि सभागार में 'स्वच्छ भारत शपथ' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक बी.के. साहा समेत सभी विभागों के प्रमुख एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। शपथ लेने के बाद सभी उपस्थित लोगों ने अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की बात कही। स्वच्छता पखवाड़ा 16 मई से 31 मई तक चलाया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान बीआरबीसीएल टाउनशिप परिसर एवं प्लांट क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।
कर्मचारियों, टाउनशिप की महिलाओं एवं स्कूल के छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला रखी गई है। कार्यक्रम में कला प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, सुलेख, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट जैसे कई रचनात्मक आयोजन शामिल होंगे। इन गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सभी को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।