Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsCelebrating Dr Sri Krishna Singh s Birth Anniversary in Obra A Tribute to Bihar s Modern Architect

आधुनिक बिहार के निर्माता श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनी

फोटो- 21 अक्टूबर एयूआर 10हार के निर्माता बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई। अतिथि के रूप में संस्था के उपाध्यक्ष संजय कुमार, चंद्रभूषण राय, राजकुमार सिंह, सेवानिवृत्ति स्टेशन प्रबंधक...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 21 Oct 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

ओबरा प्रखंड के श्रीकृष्ण भवन में सोमवार को आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई। अतिथि के रूप में संस्था के उपाध्यक्ष संजय कुमार, चंद्रभूषण राय, राजकुमार सिंह, सेवानिवृत्ति स्टेशन प्रबंधक अरविंद शर्मा, पूर्व मुखिया सुंदरेश्वर सिंह, बबन शर्मा, कमलेश कुमार, शिक्षक नेता अशोक कुमार आदि कार्यक्रम में शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ विवेश पांडेय ने किया तथा सभा का संचालन सचिव कृष्णकांत शर्मा ने किया। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार में बड़े-बड़े कारखाने लगवाया। लोगों को रोजगार मुहैया कराया। वे प्रखर समाज सुधारक थे। उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है। उन्होंने संपूर्ण समाज के विकास का काम किया। उपाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया उन्हें भारत रत्न दिलाने के लिए शिष्टमंडल महामहिम राज्यपाल से मिलेगी। इस मौके पर वेद प्रकाश, जितेंद्र पांडेय, श्रीनिवास शर्मा, रविंद्र शर्मा, जुगल किशोर पांडेय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सिंटू प्रसाद सिंह, आलोक कुमार, लवकुश कुमार, पुतुल कुमार, विकास कुमार, रमाकांत शर्मा, उमाशंकर सिंह, राम लखन पांडेय, अनिल कुमार, कामता शर्मा, मुकेश पांडेय, संतोष पांडेय, सहजानंद, पुष्कर अग्रवाल, नीरज शर्मा, जितेंद्र पाठक, अजीत चौबे, मयंक चौबे आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें