बीपीएससी शिक्षक जल्द बनेंगे स्कूलों के प्रधानाध्यापक
शिक्षा विभाग के स्तर से की जा रही है कार्रवाई, पूर्व में स्पष्टीकरण पूछने के बाद आई तेजी जी जिले में 238 स्कूलों में नियमित प्रधानाध्यापक रखने की तैयारी औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि औरंगाबाद...
औरंगाबाद जिले में प्रभार में चल रहे हाई स्कूलों में नियमित हेडमास्टर की तैनाती करने का आदेश दिया गया था। इसमें बीपीएससी शिक्षकों को भी हेडमास्टर बनाया जाना है, जिसको लेकर पत्र जारी किया गया था। हालांकि इसमें काफी देरी हुई, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने की तैयारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 238 हाई स्कूल संचालित हो रहे हैं। इसमें 92 राजकीयकृत हाई स्कूल वहीं 146 उत्क्रमित उच्च विद्यालय हैं। 92 राजकीयकृत हाई स्कूलों में से 14 स्कूलों में नियमित प्रधानाध्यापक पदस्थापित हैं वहीं 17 स्कूलों में पदस्थापना हो चुकी है। शेष लगभग 61 हाई स्कूलों में बीपीएससी के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक बनाने की तैयारी चल रही है। दूसरी ओर 146 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में से 57 उच्च विद्यालयों में नियमित प्रधानाध्यापक पदस्थापित हैं। शेष में प्रधानाध्यापकों की तैनाती की जाएगी जिसकी सूची तैयार हो रही है। 21 सितंबर को 46 हाई स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए जवाब तलब किया गया था। विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को 24 घंटे के अंदर बीपीएससी शिक्षकों की सूची समर्पित करने का निर्देश दिया था। इसमें कहा गया था कि वे लोग सूची समर्पित नहीं कर रहे हैं जो अनुशासनहीनता है। ऐसे में उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही अगले आदेश तक वेतन बंद करने का भी निर्देश दिया गया था। इस सख्ती के बाद ज्यादातर हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने प्रतिवेदन सौंप दिया है। अगले कुछ दिनों में उनकी तैनाती का कार्य शुरू हो जाएगा। इस संबंध में स्थापना डीपीओ दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह कार्य तेजी से चल रहा है। जिन लोगों से स्पष्टीकरण पूछा गया था, उन्होंने जवाब दे दिया है। इसके अलावा सूची भी प्राप्त हो गई है। जल्द से जल्द बीपीएससी शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।