दूसरे दिन भी किसानों की भीड़ जुटी
40 किसानों का ई-केवाईसी हुआए। डॉ. सोनू कुमार ने बताया कि किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कैंप आयोजित किया गया है। उन्होंने शेष किसानों का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर बीएओ...
40 किसानों का ई-केवाईसी हुआ दाउदनगर, संवाद सूत्र। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी, एनपीसीआई और भौतिक सत्यापन के लिए कैंप का आयोजन दूसरे दिन भी जारी रहा। ई-किसान भवन में बुधवार को आयोजित कैंप में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए। प्रखंड कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे दिन 40 किसानों का ई-केवाईसी और 5 किसानों का एनपीसीआई किया गया। सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण डॉ. सोनू कुमार औरंगाबाद ने कैंप का निरीक्षण किया और आवश्यक सुझाव दिए। डॉ. सोनू कुमार ने बताया कि किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कैंप आयोजित किया गया है। उन्होंने शेष किसानों का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर बीएओ अनिल कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमरनाथ कुमार, कृषि समन्वयक राकेश रंजन कुमार, राजीव रंजन सिंह, शैलेंद्र कुमार विरल, कृषि विभाग के अकाउंटेंट श्रीकांत कुमार सिंह, किसान सलाहकार संजीत कुमार सिंह, बी शिन्हा, शशि भूषण कुमार, संतोष कुमार, अवध किशोर कुमार, प्रमोद कुमार, अमरेंद्र पांडे, राजू कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।