बिहार में पुलिस पर जानलेवा हमला, पत्थर लगने से दारोगा फटा सिर; आरोपी को कस्टडी से छीना
नाबालिगों की निशानदेही पर सामान बरामद करने पुलिस टीम मुसहरी पहुंची। इस दौरान आरोपितों के परिजनों व असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इसमें पूरबसराय थाना के अपर थानाध्यक्ष एएसआई संजय आर्यमन गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बिहार के मुंगेर में पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें एक दारोगा का सिर फट गया। पूरबसराय के डीएवी स्कूल में हुई चोरी मामले में पकड़ाए चार नाबालिगों की निशानदेही पर सामान बरामद करने पुलिस टीम मुसहरी पहुंची। इस दौरान आरोपितों के परिजनों व असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इसमें पूरबसराय थाना के अपर थानाध्यक्ष एएसआई संजय आर्यमन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं एएसआई अशरफ हुसैन सहित अन्य पुलिसकर्मी भी आंशिक रूप से जख्मी हो गए।
हमले के बाद पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने बासंती तालाब के पास सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए जाम कर दिया। सूचना पर कोतवाली थाना के थानाध्यक्ष अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।
मामले में एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल में हुई चोरी मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ाए चारों नाबालिग ने बताया कि चोरी का सारा सामान मुसहरी के पास बसंती तालाब के पास रखा है। जब पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने हमला कर दिया। इसे लेकर केस दर्ज की गई। हमले में शामिल लोगों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उग्र भीड़ ने पुलिस अभिरक्षा से एक नाबालिग को भी छुड़ा लिया। बाद में उग्र भीड़ ने दोपहर करीब 1 बजे पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि अक्सर पुलिस चोरी के आरोप में उनके बच्चों को उठाकर ले जाती है और पूछताछ के नाम पर बच्चों व महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है।
शनिवार को भी पुलिस उनलोगों के बच्चों को चोरी मामले में उठा कर ले गई। सूचना मिलने पर करीब एक कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और उग्र लोगों को न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन देकर करीब एक घंटा बाद सड़क जाम समाप्त कराया। उग्र परिजनों को पूरबसराय थाना बुलाकर जांचोपरांत न्यायोचित कार्रवाई की बात थानाध्यक्ष द्वारा कही गई।
क्या कहते हैं अधिकारी?
विद्यालय में हुए चोरी मामले में सीसीटीवी से पहचान के बाद चार नाबालिगों को निरूद्ध कर उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद करने पुलिस बासंती तालाब गई थी। जहां उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस संबंध में अलग से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोषियों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। - राजेश कुमार, सदर एसडीपीओ, मुंगेर।
टायर जलाकर लोगों ने किया सड़क जाम
पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि चोरी का सामान बासंती तालाब के पास रखा है। नाबालिगों की निशानदेही पर पुलिस चोरी का सामान बरामद करने बासंती तालाब पहुंची थी। पत्थरबाजी में एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस 4 नाबालिगों को थाना ले आई। पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उग्र ग्रामीण सड़क जाम कर टायर जला आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया। करने लगे।