सुनी-सुनाई बात... छोड़ दीजिए; अशोक चौधरी ने नीतीश के साथ मुस्कुराती आज की तस्वीर छापी
जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी ने मंगलवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने नीतीश के साथ मुस्काराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।
बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री सह जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ताजा तस्वीर शेयर की है। इसमें दोनों नेता हंसते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम नीतीश ने अशोक के कंधे पर हाथ भी रखा हुआ है। इस फोटो के जरिए मंत्री ने अपने आलोचकों पर तंज कसा है। उन्होंने यह भी कहा कि सुनी-सुनाई बात पर ध्यान देना छोड़ दीजिए। बता दें कि कुछ घंटे पहले ही अशोक चौधरी ने ‘बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए’ शीर्षक से एक कविता सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसे लेकर सियासी गलियारे में खलबली मच गई थी।
बताया जा रहा है कि कविता पर घमासान छिड़ने के बाद अशोक चौधरी मंगलवार दोपहर पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। उन्होंने सीएम नीतीश से मुलाकात की। इसके बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दोनों की लेटेस्ट फोटो पोस्ट कर मंत्री ने विरोधियों एवं आलोचकों पर पलटवार किया। उन्होंने यह भी लिखा कि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना। उन्होंने बताया कि दोनों की मुस्कुराती हुई तस्वीर आज की है। नीतीश कुमार उनके नेता हैं और इस पर उन्हें अभिमान है।
दरअसल, मंगलवार सुबह अशोक चौधरी ने एक्स पर एक कविता पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने बढ़ती उम्र के लोगों को नसीहत देते हुए कई बातें कहीं। इस पोस्ट को लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार को यह तक कहना पड़ गया कि नीतीश कुमार के बारे में कोई सवाल नहीं उठा सकता है। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसे सीधा जवाब मिलेगा।
जब हंगामा बढ़ा तो अशोक चौधरी ने तुरंत सफाई देते हुए कहा कि इस बात पर विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह कविता उनकी दोस्त की पत्नी की है, जो अनायास ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। उन्होंने नीतीश कुमार को अपना अभिभावक भी बताया और कहा कि एक समझदार पुत्र अपने पिता के बारे में प्रतिक्रिया नहीं देता है।