Hindi Newsबिहार न्यूज़army recruitment rally in bihar will start from 2 December

बिहार में सेना भर्ती रैली 2 से 7 दिसंबर तक, किस जिले में कब होगी भर्तियां; पढ़ लें

Army Recruitment Rally In Bihar: बिहार में 2 दिसबंर को अररिया, बांका, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल, 3 दिसबंर को दरभंगा मधुबनी, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, 4 दिसंबर को अरवल, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय में रैली होगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 21 Nov 2024 06:14 AM
share Share
Follow Us on

Army Recruitment Rally In Bihar: बिहार रेजिमेंटल सेंटर में प्रादेशिक सेना भर्ती रैली के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश का तिथि पुनर्निर्धारण कर दिया गया। उत्तर प्रदेश की भर्ती 26 नवंबर से एक दिसंबर और बिहार की दो से सात दिसंबर को जिलेवार होगी। प्रादेशिक सेना (टीए) भर्ती रैली को मिली प्रतिक्रिया के कारण बिहार और उत्तर प्रदेश राज्यों के उम्मीदवारों के लिए क्रमश 17 और 20 और 21 नवंबर को स्थगित हुई भर्ती रैली को निर्धारित कर दिया गया।

बिहार में 2 दिसबंर को अररिया, बांका, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल, 3 दिसबंर को दरभंगा मधुबनी, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, 4 दिसंबर को अरवल, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, रोहतास, शेखपुरा, 5 दिसंबर को बक्सर गोपालगंज, सारण, सीवान, वैशाली, 6 दिसंबर को भोजपुर, पटना, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), औरंगाबाद, गया, मुंगेर और 07 को बेगूसराय, भागलपुर, सहरसा, पश्चिम चंपारण (बेतिया), नालंदा, नवादा जिले के भर्ती की जाएगी।

26 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, बागपत, बिजनोर, बुलन्दशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड, मुरादाबाद, रामपुर, शामली, 27 नवंबर को औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकोट, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, महोबा, उन्नाव, 28 नवंबर को अलीगढ, मथुरा हथरस, कासगंज,आगरा, इटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर में होगी।

29 नवंबर को संभल, बदायूं, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, बेहराइच, श्रावस्ती, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर बलरामपुर, 30 न को आम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर, एक दिसंबर को मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, मऊ, सोनभद्र, चंदौली और देवरिया जिले की भर्ती होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें