खगड़िया: स्नान करने गए युवक का शव एसडीआरएफ टीम ने किया दूसरे दिन बरामद
गोगरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर में गंगा नदी की बाढ़ के पानी में स्नान करते समय लापता युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। युवक की पहचान 22 वर्षीय मो. बसर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...
गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर स्थित गंगा नदी की बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान लापता युवक का मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद कर लिया। शव की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर महताब नगर के रहनेवाले मो. खुर्शीद का 22 वर्षीय पुत्र मो. बसर के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि अपनी बाइक धोने के लिए फतेहपुर धार आया। बाइक धोकर वह स्नान करने लगा की तेज धार की चपेट में आने से वह पानी मे बह गया। जब स्थानीय लोगो की नजर पड़ी तो शोर मचाया। स्थानीय लोगो ने उन्हें निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन बरामद नही हो सका। घटना की खबर सुनते ही उनके परिजनों एवं आसपास के लोग फतेहपुर धार पहुंचे। स्थानीय गोताखोर ने भी नदी में काफी खोजबीन किया लेकिन शव बरामद नही हो सका। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर नदी से शव बरामद किया। बताया गया कि एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। परिजनों ने नदी तट से बाइक उठाकर सुरक्षित अपने घर ले गए। दइधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद मृतक के आश्रितों को अनुग्रह की राशि भुगतान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।