Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाViolent Clash in Narpatganj Over a Dozen Injured in Dispute

आपसी रंजिश में दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक दर्जन से ज्यादा जख्मी

नरपतगंज के वार्ड संख्या 15 में मंगलवार को आपसी विवाद के चलते हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई आरोपियों को हिरासत में लिया और घायलों को प्राथमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 23 Oct 2024 01:46 AM
share Share

नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में दोनों पक्षों की ओर से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से करीब एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया। वही जख्मी को इलाज के लिए नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने नरपतगंज थाना पहुंचकर मामले में जांच की। घायलो में एक पक्ष के नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड 14 निवासी दिनेश यादव पिता बद्री यादव, जयप्रकाश यादव पिता विद्यानंद यादव , वीसो यादव पिता विद्यानंद यादव, राम प्रमोद यादव पिता विद्यानंद यादव ,मनीष रॉय पिता गंगा राय, मनीष रॉय पिता लखीचंद रॉय ,बद्री रॉय पिता बेचू रॉय , राजीव रॉय पिता जितेंद्र रॉय सहित अन्य बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार मंगलवार को मवेशी चराने को लेकर बच्चों के उत्पन्न विवाद में देखते ही देखते दोनों पक्षों में हिंसफ़ झड़प की घटना घटित हो गया। जहां दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। दोनों पक्षों की ओर से थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें