Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाTransfer of Principal District and Sessions Judge Harshit Singh to Buxar as Directed by Patna High Court

जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह का बक्सर हुआ तबादला

पटना हाई कोर्ट के आदेश पर न्यायमण्डल अररिया के प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह का तबादला बक्सर किया गया। विदाई समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया, जिसमें कई न्यायाधीश और अधिवक्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 14 Nov 2024 12:59 AM
share Share

अररिया, विधि संवाददाता। पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर न्यायमण्डल अररिया के प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह का तबादला बक्सर हुआ है। इस बावत प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने मंगलवार की देर शाम अपना चार्ज जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम मनोज कुमार तिवारी को सौंपा। तबादले के बाद बुधवार को लीगल एड डिफेन्स कॉउंसिल कार्यालय में समारोह आयोजित कर प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी। समारोह की की अध्यक्षता एलएडीसी चीफ विनय कुमार ठाकुर ने की। इस मौके पर जिला जज हर्षित सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया गया।वही, शॉल ओढ़ाकर व उपहार देकर विदाई दी गई। इस अवसर पर एलएडीसी के डिप्टी चीफ क्रमश: सोहन लाल ठाकुर, दुखमोचन यादव, एलएडीसी के सहायक क्रमश: अरुणेश गौरव व सोनी कुमारी आदि मौजूद थे।

दूसरे सत्र में अभियोजन पदाधिकारियों के द्वारा न्यायमण्डल के मीटिंग हॉल में प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के तबादले को लेकर पीपी लक्ष्मीनारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी एपीपी व विभिन्न विभागों के स्पेशल पीपी सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे। तीसरे सत्र में जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, फैमिली जज उज्ज्वल कुमार सिन्हा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सेकेंड संजय कुमार रॉय, उत्पाद न्यायधीश प्रथम राजीव रंजन सिंह, उत्पाद न्यायधीश सेकेंड संतोष गुप्ता, सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद, डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, एसडीजेएम पार्थ, जेएम-01 क्रमश: स्कन्द राज, उदयवीर सिंह, प्रणव कुमार, विकास कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, गजेन्द्र कुमार चौरसिया, आशीष आनंद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण सहित कोर्टकर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें