सहरसा: पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक वृद्ध की मौत
पतरघट में सोमवार की शाम एक 60 वर्षीय पूरन पासवान की पानी भरे गढ्ढे में डूबने से मौत हो गई। वह मवेशी चराने गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की और उसे गढ्ढे में पाया। पुलिस ने शव को...
पतरघट । एक संवाददाता पस्तपार पंचायत स्थित ठाढ़ी चिमनी भट्टा के समीप पानी भरे गढ्ढे में सोमवार की शाम डुबने से एक 60 वर्षीय वृद्ध का मौत हुआ। मृतक की पहचान पस्तपार के ठाढ़ी निवासी 60 वर्षीय पूरन पासवान के रूप में हुई। वहीं घटना की सूचना पर पस्तपार पुलिस पहुंच कर कागजी प्रक्रिया करते शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाते परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने बताया की पूरन पासवान सोमवार की शाम मवेशी चराने के लिये बहियार गया हुआ था। शाम ढ़लते ही मवेशी घर वापस आ गया। लेकिन पूरन पासवान को देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। काफी खोजबीन करने पर पस्तपार ठाढ़ी चिमनी भट्टा के समीप पानी भरे गढ्ढे में पूरन पासवान को देखा। जबतक परिजन पानी से पूरन पासवान को बाहर निकालने का किया तब तक मौत हो चुकी थी। परिजनों ने घटना की जानकारी पस्तपार पुलिस को दी। थानाध्यक्ष के निर्देश पर पहुचे पस्तपार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही पुत्री रंजन देवी, गुंजन देवी, पूजा देवी, फुलचन देवी, लड़का विजेन्द्र पासवान, संतोष पासवान, विनीत पासवान सहित अन्य परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा छाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।