ग्रामीणों व जनप्रतिनिधि का आरोप: प्रदूषित पानी पीने से हो रही मौत
रानीगंज में तीन बच्चों की मौत के बाद स्थानीय नेता गांव पहुंचे। मुखिया सरोज कुमार मेहता ने बताया कि 2014-15 में भी एक ही दिन में एक दर्जन बच्चों की मौत हुई थी, जिसका कारण दूषित पानी था। गांव में शुद्ध...
रानीगंज, एक संवाददााता तीन बच्चों की मौत के बाद मंगलवार को स्थानीय मुखिया सरोज कुमार मेहता, राजद नेता अविनाश मंगलम आदि गांव पहुंचे। मझुवा पूरब पंचायत के मुखिया सरोज कुमार मेहता ने बताया कि दस साल पहले 2014 -15 में इसी गांव में एक ही दिन में एक दर्जन बच्चे की मौत हो गयी थी। उस समय जांच में दूषित पानी पीने से मौत की बात सामने आई थी। गांव में लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। गांव में दो दो टंकी लगी है। लेकिन वह जर्जर हालत में है। ठेकेदार को फोन करने पर कोई रेस्पॉन्स नहीं लेता है। यदि गांव के बच्चे, बूढ़े बरसात के समय शुद्ध पानी पीते तो इनकी मौत नहीं होती। हालांकि खबर लिखे जाने तक गांव के स्कूल में मेडिकल केम्प में बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।