Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाTragic Accident in Pratapganj Mother and Toddler Killed by Truck

ट्रक ने मां बेटे को कुचला, दोनों की मौत

प्रतापगंज में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार मां और 15 माह के बच्चे की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के समय मां बच्चे को गोद में लिए हुए थी। बाइक चालक, जो मृतक का भांजा था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 4 Oct 2024 04:39 PM
share Share

प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि ट्रक की चपेट में आने से शुक्रवार को बाइक पर सवार मां और डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बाइक चालक मृतक का भांजा बाल बाल बच गया। अमित कुमार दास ने बताया कि उनकी मामी रातरानी देवी भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 10 की रहने वाली हैं। मामा दिलीप कुमार दास रोजी रोटी के लिए पंजाब गये हुए हैं। मामी की तबियत खराब थी। जिसे लेकर बाइक से फारबिसगंज डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे। मामी के गोद में 15 माह का लड़का था। घटहा मोड़ एन एच सड़क पर जाने के लिए ज्योंहि गंगसायर स्थित रेलवे ढ़ाला के पहले पहुंचे तो सामने से बालू लदी ट्रक आते देख उसे साईड देने के लिए बाइक को बायें काटा। अमित ने बताया कि बायें कटते हीं अवैध रूप से सड़क किनारे लगे गोबर के ढे़र पर चढ़ जाने से बाइक गिर गया। जिसमें मामी रातरानी देवी गोद में बच्चे को लिए सड़क पर दाईं तरफ गिर गई। उसी वक्त बालू लदा ट्रक रातरानी और बच्चे पर चढ़ जाने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि अमित बाइक से वायीं तरफ गोबर के ढेर पर गिरने से बाल बाल बच गया। घटना होते हीं आस पास के सैकड़ो लोग जमा हो पहले तो ट्रक को घेर लिया फिर चालक तथा खलासी को पकड़ कर एक घर में बंद कर दिया। घटना की सूचना मृतक के परिवार में होते ही रातरानी के ससुराल में कोहराम मच गया। पांच बेटियों पर रातरानी ने 15 माह पूर्व ही घर के चिराग के रूप में बेटे को जन्म दिया था। घटना की सूचना पीएचसी के इमटी केशरी सिंह नेपाली ने थानाध्यक्ष प्रमोद झा को दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष झा पुलिसबल के साथ घटनास्थल पहुंच घटना की जानकारी ली। पहले घर में बंद चालक और खलासी को सुरक्षित अपने कब्जे में ले थाना भेजवाया। उसके बाद मृतक मां और बेटे की लाश को कब्जे में ले ट्रक नम्बर बी आर 0एस जी जी 3277 को कब्जे में किया। घटना से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर जाम को समाप्त कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें