सुपौल: मध्य विद्यालय चौहट्टा से प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर, मोटर की चोरी
किशनपुर के मध्य विद्यालय चौहट्टा में चोरों ने प्रोजेक्टर, मोटर, कम्प्यूटर और कई पंखे चोरी कर लिए। स्कूल के एचएम ने बताया कि मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर चोरी का पता चला। पुलिस और जनप्रतिनिधियों को...
किशनपुर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के किशनपुर दक्षिण पंचायत स्थित मध्य विद्यालय चौहट्टा में चोरों ने प्रोजेक्टर, मोटर, कम्प्यूटर व कई पंखा चोरी कर ले गया। सोमवार के रात मध्य विद्यालय चौहट्टा से चोरों ने कई समान चुरा कर ले गया। उधर स्कूल के एचएम डॉ सूर्यनारायण मंडल ने बताया कि अन्य दिनों के भांति बच्चों को छुट्टी देने के बाद हम सभी शिक्षक भी अपने घर चले गए। मंगलवार को जब स्कूल के समय आया तो 15-20 बच्चे मुख्य दरवाजे पर खड़े थे और दरवाजा खुला हुआ था। जहां बच्चों को गेट पर फेका हुआ ताला मिला। बताया कि जब अंदर आकर देखा तो दो कमरे का ताला, दो कमरे का घुंडी व एक कमरे बलिया टूटा हुआ था। जब अंदर जाकर देखा तो अगल अलग कमरे से 11 पंखा चोरों के द्वारा खोल लिया गया था। जबकि स्कूल में लगाए गए वाटर मोटर सहित स्मार्ट क्लास से होम थियेटर, प्रोजेक्टर, मिनी कम्प्यूटर, यूपीएस, आई आर कैमरा और डाटा केवल चोरी कर ले गया। जिसकी जानकारी पुलिस के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि व अभिभावक को दिया। जहां पुलिस पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि स्कूल में पहुंच मामले का तहकीकात किया। स्कूल के एचएम और शिक्षकों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार विद्यालय में चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम दिया है। जहां पुलिस अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ किए गए बैठक के बाद कई वर्ष तक विद्यालय में चोरी नहीं हुआ। लेकिन सोमवार के रात चोरों ने फिर चोरी के वारदात को अंजाम दिया है। उधर स्कूल के एचएम मंडल श्री ने बताया कि इस सम्बंध में थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने का मांग किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।