Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTeenager Missing After Independence Day Flag Hoisting Event in Parbatta Family in Distress

खगड़िया: झंडोत्तोलन के दिन लापता छात्र का पांच दिनों बाद भी सुराग नहीं

परबत्ता में 15 अगस्त को झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक युवक लापता हो गया। पांच दिनों बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। लापता युवक विशाल कुमार की खोजबीन जारी है, और परिजनों ने थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 20 Aug 2024 05:37 PM
share Share
Follow Us on

परबत्ता I एक प्रतिनिधि झंडोतोलन में शामिल होने के बाद लापता युवक का पांचदिनों बाद भी कोई सुराग नही मिल सका है I इस घाटना में ज्यो -ज्यो दिन बीतता जाता है परिजनों के बीच परेशानी बढ़ती जा रही है I घाटना गत 15 अगस्त की है I परिजनों द्वारा घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है I थाना क्षेत्र के सार्वजनिक रामवती उच्च विद्यालय तेमथा में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम के उपरांत वर्ग नवम के छात्र लापता हो गए है I लापता छात्र तेमथा गांवनिवासी विनय शर्मा का 14 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बताया जा रहा है I घटना को लेकर थाना में गायबछात्र की माता सुनीता देवी द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है I आवेदन में उनके द्वारा बताया गया है कि गत 15 अगस्त की सुबह उसका पुत्र झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्कूल गए हुए थे I जब शाम तक घर नही लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी I आसपास व अपने सगे- संबंधियों में खोज की, लेकिन अभी तक कोई आता पता नहीं चल सका है। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। खोजबीन की जा रही है I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें