Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाSuccessful Annual Meeting of Seemanchal Goat Producers Company Limited

पशु सखियों का बढ़ाया गया हौंसला, हर तरह की मदद का आश्वासन

अररिया में सीमांचल बकरी उत्पादक कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा आयोजित हुई। इसमें निदेशक मंडल, शेयरधारक और जीविका के अधिकारी शामिल हुए। डा. अजय और सुमित कपूर ने कंपनी के विकास और बकरी पालन को लाभदायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 30 Sep 2024 12:59 AM
share Share

अररिया, संवाददाता शुक्रवार को शहर में सीमांचल बकरी उत्पादक कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा का सफल आयोजन हुआ। वार्षिक आम सभा में कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य, शेयरधारक, पशु सखी, और जीविका के कई महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल हुए। साथ ही इस अवसर पर आजीविका के लिए बकरी पालन के प्रति प्रेरित करने के लिए नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति हुई। आम सभा में पशुपालन के डीपीएम डा अजय, प्रोजेक्ट मैनेजर सुमित कपूर के अलावा रोहित सेनगुप्ता, नवीन कुमार, पूर्णिया के डीपीएम तरुण कुमार और अररिया, पूर्णिया, कटिहार, कैमूर और भोजपुर से युवा पेशेवर भी शामिल हुए। इस अवसर डा अजय ने पशु सखियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे आप जिस रास्ते पर चल रही हैं उस पर सब लोग साथ हैं। सभी लोग मिलकर इस कंपनी को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगे। वहीं सुमित कपूर ने अपने वक्तव्य में कंपनी के भविष्य की रूपरेखा बताते हुए कहा कि आने वाले समय में हम इस कंपनी को बकरी पालन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का लक्ष्य है। बताया गया कि मुख्य रूप से आम सभा कंपनी के विकास और पशु सखियों के योगदान पर केंद्रित रही। इसके साथ ही सीमांचल बकरी उत्पादक कंपनी लिमिटेड ने अपनी आगामी योजनाओं और लक्ष्यों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान बताया गया कि कंपनी का उद्देश्य बकरी पालन को एक संगठित और लाभदायक व्यवसाय के रूप में विकसित करना है। कंपनी के सदस्यों और अधिकारियों ने इस बात पर बल दिया कि पशु सखियों का योगदान ग्रामीण क्षेत्र की आजीविका में सुधार लाने और समुदाय के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम का समापन भविष्य की योजनाओं और स्थानीय समुदाय के समर्थन को और अधिक मजबूत करने के संकल्प के साथ किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें