एबएसबी जवानों के कलाई पर राखी बांधकर देश के रक्षा की ली शपथ
अररिया के मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर एसएसबी 52वीं बटालियन के जवानों को राखी बांधकर रक्षा की शपथ ली। उन्होंने जवानों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की और मिठाई बांटी।...
अररिया, निज प्रतिनिधि रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर अररिया आरएस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने एसएसबी 52वीं बटालियन के जवानों के कलाई पर राखी बांधकर के रक्षा की शपथ ली। इस दौरान छात्राओं ने जवानों के ऊपर आने वाली हर मुश्किलों को दूर करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। रविवार को स्कूली छात्राओं ने शिक्षकों की टीम के साथ तमाम जवानों को रक्षा सूत्र बांधी। इस मौके पर स्कूल के निदेशक डॉ संजय प्रधान समेत प्राचार्य और नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौतम साह आदि मौजूद रहे। रक्षाबंधन के दौरान छात्राओं और महिला शिक्षको ने जवानों की आरती उतारकर तिलक लगाया और राखी बांधकर मिठाई खिलाई। अपने घर परिवार और बहनों से दूर रहने वाले जवानों के लिए ये बड़े ही भावुक कर देने वाला क्षण था। इस मौके पर गौतम शाह ने एसएबी के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की और उन्हें हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य श्री राजेश रंजन ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे छात्राओं ने देश के रक्षको के कलाई पर राखी बांधकर देश के सुरक्षित होने की कामना की है। वहीं एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट आनंद यादव ने छात्राओं को धन्यवाद देते हुए स्मृति स्वरूप एक गणेश जी की मूर्ति भेंट दी। कार्यक्रम के अंत में अभिनंदन नौटियाल ने 52वी बटालियन के अफसरों एवं जवानों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर निदेशक श्री संजय प्रधान ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के मौलिक विकास में सहायक होते हैं तथा अपने संस्कृति और धर्म के बारे में जागरूकता लाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।