Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाSSB Seizes 149 Bottles of Banned Cough Syrup Arrests Smuggler in Bihar

दो बाइक के साथ कफ सीरप बरामद, एक गिरफ्तार

सिकटी में एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार को दो बाइक के साथ 149 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर की पहचान मिथिलेश कुमार यादव के रूप में हुई है। दूसरा तस्कर बाइक छोड़कर भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 7 Sep 2024 07:49 PM
share Share

सिकटी । एक संवाददाता एसएसबी 52वीं बटालियन सीमा चौकी कुचहा के जवानों ने शुक्रवार की शाम भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाते दो बाइक के साथ 149 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरफ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पड़रिया सिंघिया वार्ड नंबर सात निवासी जयराम यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार यादव के रूप मे कई गयी है। वही और एक तस्कर बाइक को छोड़कर भाग निकलने मे सफल रहे। सीमा चौकी कुचहा के नाका पार्टी कमांडर एएसआई बिष्णुपदा घोष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष गश्ती दल के साथ सीमा पीलर संख्या 156 कुचहा श्मशान घाट से पुरब निर्माणाधीन पुल के पास नाका पर थे कि दो बाइक नेपाल की ओर जाते देखा गया जवानों पर नजर पडते ही एक बाइक सवार वाइक छोड़ भाग निकला वही दूसरी बाइक चालक को जवानों द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान वाइक की सीट नीचे रखा 149बोतल कोडिनयुक्त प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद हुआ। लिखित सूचना के साथ बरामद कफ सिरप व गिरफ्तार आरोपी को सिकटी पुलिस के हवाले कर दिया गया। सिकटी पुलिस ने एसएसबी के आवेदन पर एनडी पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें