Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाSSB Arrests Woman Drug Trafficker with 580 Grams of Opium Near Indo-Nepal Border

नरपतगंज के घूरना में 580 ग्राम अफीम के साथ महिला गिरफ्तार

नरपतगंज प्रखंड में एसएसबी ने सोमवार को 580 ग्राम अफीम के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। यह महिला वेस्ट बंगाल की नूरजा खातून है, जो अफीम की डिलीवरी के लिए आई थी। एसएसबी ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 1 Oct 2024 11:35 PM
share Share

नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड के इंडो-नेपाल सीमा से सटे एसएसबी 56वीं बटालियन के घूरना एसएसबी बीओपी प्रभारी प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में सोमवार की शाम जवानों ने फुलकाहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरसर चौक के समीप 580 ग्राम अफीम के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। घूरना बीओपी प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि गिरफ्तार महिला वेस्ट बंगाल के इस्लामपुर निवासी नूरजा खातून पिता मो अजीज के रूप में पहचान किया गया है। गिरफ्तार महिला किसी व्यक्ति को अफीम डिलेवरी करने के लिए आटो से उतरकर सुरसर चौक के समीप खड़ी थी। जहां एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना पर शक के होने पर उनसे पूछताछ की गयी। इस दौरान तलाशी लेने पर उनके पास से झोली में रखे 580 ग्राम अफीम मिली। जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि एसएसबी के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी महिला को अररिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें