Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSP Sagar Kumar Rewards Student Faizan for Viral Independence Day Photo Showing Respect for Tiranga

एसपी ने फैजान को कार्यालय में बुलाकर किया सम्मानित

किशनगंज में स्वतंत्रता दिवस पर वायरल हुई फोटो के लिए एसपी सागर कुमार ने वर्ग 4 के छात्र फैजान को पुरस्कृत किया। फैजान ने तिरंगे के प्रति सम्मान दिखाते हुए फोटो में झंडा नीचे नहीं रखा था, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 20 Aug 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

किशनगंज । संवाददाता स्वतंत्रता दिवस पर सोशल मीडिया में एक फोटो से वायरल हुए बच्चे को एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को पुरस्कृत किया। लाइन उर्दू मध्य विद्यालय के वर्ग 4 के छात्र फैजान को एसपी ने पुरस्कृत किया। इस दौरान एसपी ने बच्चे से बातचीत भी की। एसपी सागर कुमार ने बताया कि बच्चे ने बहुत प्रभावित किया है। बच्चे की सूझबूझ की प्रशंसा करते हुए एसपी सागर कुमार ने कहा कि एक फोटो के द्वारा बच्चे के तिरंगे के प्रति सम्मान की जो झलक दिखी है वह काबिले तारीफ है। मौके पर केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन, सचिव परवेज आलम गुड्डू, डिम्पल शर्मा, फरहत आलम, रवि गोस्वामी आदि मौजूद रहे। यहां बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। फोटो मुख्य रूप से 2 स्कूली छात्राओं का था किंतु फोटो के बैक ग्राउंड में एक 9 साल के बच्चे की गतिविधि ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। जब वह बच्चा जूता का फीता लगा रहा था तो उसने अपने हाथ में रखा तिरंगा झंडा के पाइप को मुंह से पकड़ लिया व तिरंगा झंडा को नीचे नहीं रखा। उस बच्चे में तिरंगा झंडा के प्रति सम्मान की भावना काफी प्रेरणादायी थी। इसी वजह से उस बच्चे की फोटो काफी वायरल हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें