प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज के छात्रों ने मुजफ्फरपुर में आयोजित 35 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय ने उत्तर बिहार में ओवर ऑल चैम्पीयन में दूसरा स्थान प्राप्त...
फारबिसगंज Ü एक संवाददाता। श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज के भैया-बहनों ने मुजफ्फरपुर में आयोजित 35 वां प्रांतीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर बिहार प्रांत में ओवर ऑल चैम्पीयन में दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रांत में परचम लहराया है। बता दें कि लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में 35 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन एमआईटी कॉलेज, मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर बिहार के 22 जिलों से आठ सौ प्रतिभागी भैया-बहनें शामिल हुए। विद्या मंदिर फारबिसगंज के भैया अभिषेक कुमार 5 हजार मीटर पैदल चाल में प्रथम, रोहित कुमार ने बाधा दौड़ में द्वितीय, बहन लवली कुमारी गोला फेक में प्रथम एवं चक्का फेंक में द्वितीय, प्रियांशी पटेल तार गोला में प्रथम, अंजली कुमारी 3 हजार मीटर पैदल चाल में प्रथम, अस्मिता कुमारी 200 मीटर दौड़ में द्वितीय, प्रिया भारती 1500 मीटर एवं 3000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर भागलपुर में होने वाले क्षेत्रीय एथलेटिक्स समारोह के लिए चयनित हुए हैं। अंडर 14 में विद्यालय के भैया नवीन मेहता 200 मीटर दौड़ में प्रथम एवं 600 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। नवीन यादव 400 मीटर दौड़ में प्रथम एवं 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। आनंद कुमार ने 80 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम एवं लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बहन अदिति कुमारी 600 मीटर दौड़ में प्रथम एवं मधु प्रिया ने 80 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मंगलवार को भैया-बहनों को वंदना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा मैडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लोक शिक्षा समिति बिहार के संरक्षक रामकुमार केशरी, प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ. बीके ठाकुर,सचिव डॉ.नेहा राज, कोषाध्यक्ष राकेश रौशन, प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र,खेल-कूद के मार्गदर्शक आचार्य सुनील कुमार सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, संरक्षक आचार्य राम विश्वास गिरी, सरिता सिन्हा समेत समस्त विद्यालय परिवार ने प्रतिभागी भैया-बहनों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।