दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुईं रूपा
अररिया जिले के पलासी प्रखंड की रूपा देवी, जो जीविका योजना से जुड़ी हैं, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लाल किले पर तिरंगा फहराते...
अररिया। जिले के पलासी प्रखंड में जीविका योजना से जुड़ कर विकास की नई इबारत लिखने वाली रुपा देवी ने शायद ये कभी नहीं सोचा होगा कि वो कभी दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत कर पाएंगी। वो भी विशेष अतिथि के रूप में। लेकिन अब उस समारोह में अपने बेटे संग शिरकत कर लौटीं रूपा देवी फूले नहीं समा रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को लाल किले पर तिरंगा फहराते करीब से देखा। अन्य अतिथियों के साथ दिल्ली स्थित नेशनल म्यूजियम, नेशनल साइंस म्यूजियम, प्रधानमंत्री म्यूजियम और राष्ट्रपति भवन की सैर भी कराई गई। साथ ही मेडल और अन्य उपहार भी मिले। बताया गया कि रूपा देवी श्रीगणेश जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं। यह समूह पलासी जीविका महिला ग्राम संगठन के अन्तर्गत आता है। पति के गुजर जाने के बाद इनके लिए परिवार चलाना बहुत मुश्किल हो गया था। ऐसे में जीवन के इस विपरीत काल में जीविका से इन्हें काफी मदद मिली।
अतिथि जैसा मिला सम्मान नीति आयोग ने रखा ख्याल: ठहरने और दूसरी चीजों का ख्याल नीति आयोग की टीम ने रखा। रूपा देवी का कहना है कि नीति आयोग की टीम ने रहने, खाने और घुमाने का बेहतर प्रबंध किया था। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जैसा सम्मान मिला। वो बेहद खुश हैं। फिर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला ले जाया गया। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लाल किला पर झंडा फहराते देखा। उन्हें करीब से देखने का उनसे मिलने का अवसर भी प्राप्त हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।