सहरसा: कोलकाता की घटना के विरोध में निकाला मार्च
सिमरी बख्तियारपुर में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रेजीडेंट चिकित्सक के गैंगरेप और हत्या के खिलाफ स्थानीय युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और...
सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज की रेजीडेंट चिकित्सक की गैंगरेप और हत्या की वीभत्स घटना के बाद लोगो में आक्रोश है। सोमवार की देर शाम को प्रखंड क्षेत्र के बलवाहाट के स्थानीय युवाओं ने इस घृणित अपराध के विरोध में कैंडल मार्च निकाला और सड़कों पर उतरे। मार्च का आयोजन स्थानीय युवाओं के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने घटना के खिलाफ नारेबाजी किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियो के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और उन्हें फांसी की सजा देने की अपील की। कैंडल मार्च मटेश्वर धाम मंदिर से शुरू होकर बलवाहाट बाजार सहित विभिन्न इलाकों में भ्रमण करते हुए थाना चौक पर समाप्त हुआ। युवाओं ने दिवंगत चिकित्सक को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जो लोग मानवता की सेवा में लगे हैं, उनके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार अस्वीकार्य है।युवाओं ने स्पष्ट रूप से मांग की कि केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं और चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुखिया भोलेंद्र राय, डा. अमित कुमार,पंसस परितोष सिंह, जितेन्द्र सिंह, चन्द्र किशोर प्रसाद, वंशमणि सिंह, आदित्य, करण, आर्यन सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।