Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाRapid Increase in Vehicle Thefts in Forbesganj Scorpion Stolen Near Jama Masjid

फारबिसगंज: आलम टोला स्थित मस्जिद के समीप खड़ी स्कॉर्पियो चोरी

फारबिसगंज थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहनों की चोरी बढ़ रही है। वार्ड संख्या 23 आलम टोला स्थित जामा मस्जिद के पास खड़ी स्कॉर्पियो (नंबर बीआर 38 पी/2687) चोरी हो गई। गाड़ी के मालिक प्रगति देवी ने थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 2 Sep 2024 12:44 AM
share Share

फारबिसगंज । एक संवाददाता फारबिसगंज थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल के साथ-साथ अब चार पहिया वाहनों के चोरी की घटना में भी तेजी से वृद्धि होने लगी है। इसी कड़ी में फारबिसगंज के वार्ड संख्या 23 आलम टोला स्थित जामा मस्जिद के समीप खड़ी स्कॉर्पियो वाहन जिसका नंबर बीआर 38 पी/2687 को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। मामले को लेकर गाड़ी के मालिक व भागकोहलिया वार्ड संख्या दो की रहने वाली 39 वर्षीया प्रगति देवी पति शेखर कुमार शशि ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चोरी की गई स्कॉर्पियो को खोजने की गुहार लगाई है।थानाध्यक्ष को दिए गये आवेदन में उन्होंने बताया कि गाड़ी का चालक 28 वर्षीय मो.जैद पिता - मो.नसीम आलम है,जो आलम वार्ड संख्या 23 आलम टोला में जामा मस्जिद के पास रहता है। रात में जामा मस्जिद के पास स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ा था,जिसे अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया। सुबह सवा पांच बजे सूचना मिलने के बाद काफी खोजबीन करने पर भी चोरी हुई गाड़ी का पता नहीं चला।

आवेदन में बताया गया कि खोजने के क्रम में अररिया टॉल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर 3 बजकर 49 मिनट में स्कॉर्पियो के टॉल प्लाजा से गुजरने का वाकया कैद है। ब्लू रंग का बलेनो कार संख्या बीआर 01 ईपी/ 6107 द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी की चोरी को अंजाम दिए जाने की बात कही गई है। उल्लेखनीय हो कि इससे पहले भी 18 जून को रजिस्ट्री ऑफिस वार्ड संख्या 3 से टाटा सूमो गाड़ी संख्या बीआर 11 पीबी/0716 की भी कुछ इसी तरह चोरी की गई थी। बहरहाल पुलिस मामले को दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें