Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाRampant Crime in Raniganj Armed Robbers Shoot and Loot 9 45 Lakhs from Cattle Traders

अपराधियों के निशाने पर हैं क्षेत्र के मवेशी व्यापारी

रानीगंज क्षेत्र में अपराधियों ने पिछले कुछ महीनों में आतंक मचाया है। हाल ही में, मवेशी व्यापारियों से ₹9.45 लाख लूटने के लिए छह बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस की कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं दिख...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 23 Oct 2024 10:49 PM
share Share

रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज क्षेत्र में बीते तीन चार माह से अपराधी बेलगाम हो गए लगते हैं। अपराधियों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। आलम यह है कि बीते डेढ़ दो महीनों में ही अपराधियों के द्वारा आधा दर्जन लूट और अपराध की घटना हो चुकी है। रानीगंज थाना क्षेत्र में आये दिन अपराधियों के द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इन लूट की कई घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली है। आलम यह है कि अपराध की एक घटना का उद्भेदन से पहले ही अपराध की दूसरी घटना हो जा रही है। इधर मंगलवार की देर शाम किशनगंज जिले के लोहागाड़ा से एक मिनी ट्रक से मवेशी बेचकर लौट रहे एक दर्जन मवेशी व्यापारियों को रानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहाट के चांदी पुल के समीप दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए नौ लाख 45 हजार रुपये लूट लिए। मवेशी व्यापारियों ने बताया कि आजतक जीवन में इतनी गोली चलते हुए नहीं देखे थे, सभी बदमाशों के दोनों हाथों में हथियार थे, लूट के दौरान बदमाश एक हाथ से फायरिंग करते थे और दूसरे हाथ से पैसे ले रहे थे। मवेशी व्यापारियों ने बताया कि बदमाशों के द्वारा लूट की घटना के दौरान हमलोगों के सीने पर हथियार तान कर पैर के बिल्कुल पास गोली चला रहे थे। लूट की घटना के दौरान घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कई लोग व राहगीर भी थे लेकिन कोई भी सामने आने की हिम्मत नहीं कर रहे थे, मवेशी व्यापारियों ने बताया कि जितनी देर लूट की घटना को अंजाम देने में लगा उतनी देर तक सभी बदमाश गोलीबारी करते रहे। सभी बदमाश काले रंग की अपाची बाइक से आये थे। लूट की घटना के बाद फायरिंग करते हुए ही सभी भाग गए। इधर थानेदार निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कार्रवाई की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें