कब चलेगी जोगबनी-सिलीगुड़ी ट्रेन, परेशान यात्रियों में पनप रहा आक्रोश
फारबिसगंज, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा के अवसर पर जहां फारबिसगंज-जोगबनी से देश के विभिन्न
फारबिसगंज, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा के अवसर पर जहां फारबिसगंज-जोगबनी से देश के विभिन्न महानगरों के लिए कई स्पेशल ट्रेन संचालित हो रही है। वहीं नेपाल से बंगाल को जोड़ने वाली जोगबनी सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन को बंद किए जाने एवं अब तक चालू नहीं किए जाने से लोग काफी खफा है। लोगों को लगता है कि कहीं न कहीं एनएफ रेलवे सीमावर्ती क्षेत्र के जनभावना का ख्याल भी नहीं है। इतना ही नहीं एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक चैतन्य प्रसाद के आश्वासन के बाद भी अब तक इस ट्रेन को नहीं चालू नहीं किए जाने से लोग काफी नाराज हैं। हालांकि एनएफ रेलवे कटिहार के सीनियर डीसीएम धीरज चंद कलिता का कहना है कि सोनाली-सालमारी रूट में मेंटेनेंस का कार्य चलने के कारण विगत एक अगस्त से ट्रेन परिचालन बंद है। 31 अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी।
काफी प्रभावी है जोगबनी-सिल्लीगुड़ी ट्रेन:
पांच महीने के भीतर सीमा पार नेपाल से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन के बंद होने से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। महज पांच महीने में यह ट्रेन यात्रियों के लिए इतना प्रभावी बन गया कि अब लोग ट्रेन के बंद होने को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। इस दिशा में शहर के समाजसेवी रमेश सिंह, सुधीर सिंह, मुकेश साह, रामकुमार भगत, राहिल खान, प्रताप नारायण मंडल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बताया कि यात्रियों के लिएजोगबनी-सिलीगुड़ी ट्रेन बेहद महत्वपूर्ण है। यह न केवल यात्रियों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि यह सीमा पार नेपाल और बंगाल के बीच सेतु का काम करता है। इस ट्रेन से यात्रियों के साथ-साथ व्यावसायिक रिश्ते भी बन गए हैं। ऐसे में इस ट्रेन के बंद होने से लोगों में आक्रोश स्वाभाविक है। इन लोगों का कहना है कि जहां पूजा-पाठ के अवसर पर सरकार द्वारा कई ट्रेनें अतिरिक्त दी गई है वही इस महत्वपूर्ण ट्रेन को बंद कर दिया जाना कहीं न कहीं एनएफ रेलवे द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के जनभावना से खिलवाड़ है और साजिश का एक हिस्सा है जिसे स्थानीय लोग किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
08 मार्च से 31 जुलाई तक चली ट्रेन-
बता दें संसदीय चुनाव से ठीक पहले 8 मार्च को जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन की शुरुआत की गई थी। विगत 8 मार्च से लेकर 31 जुलाई तक इस ट्रेन को नियमित रूप से चलाया गया और उसके बाद इस ट्रेन को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया। बताया गया था कि सोनोली-शालमारी रूट में सीसीआरएस यानी ट्रैक चेंज करने के कार्य चलने के कारण फिलहाल जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन को बंद रखा गया है। मगर अब तक इस ट्रेन के शुभारंभ नहीं होने से स्थानीय लोग अधीर हो रहे हैं और इसके साथ-साथ आक्रोशित भी हो रहे हैं।
जीएम ने आश्वासन भी काम नहीं आया:
विगत 30 अगस्त 2024 को जब निरीक्षण में एनएफ रेलवे मालीगांव के जीएम चैतन्य प्रसाद फारबिसगंज आए थे तो लोगों की मांग पर उन्होंने जल्द ही जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन को शुभारंभ करने के आश्वासन दिए थे। मगर आश्वासन के महीना बीतने के बाद भी आज तक इस ट्रेन का शुभारंभ नहीं हो पाया जिससे लोग आश्चर्यचकित है।
क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक:
फारबिसगंज स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार झा ने कहा कि उन लोगों को भी इस ट्रेन के परिचालन के घोषणा का इंतजार है। दरअसल यह एनएफ रेलवे मालीगांव द्वारा होना है। जीएम के आश्वासन के बाद वे लोग भी इंतजार में है कि आखिर इस ट्रेन को कब से चलाया जाएगा।
क्या कहते हैं सीनियर डीसीएम:
एनएफ रेलवे कटिहार के सीनियर डीसीएम धीरज चंद कलिता ने बताया कि सोनाली- सालमारी रूट में सीआरएस यानी ट्रैक चेंज कार्य चलने के कारण विगत एक अगस्त से ट्रेन परिचालन को बंद रखा गया था। मेंटेनेंस के कारण भी कई ट्रेनें रुकी हुई है। मालगाड़ी का भी ज्यादा प्रेसर है। जोगबनी-सिलीगुड़ी ट्रेन काफी महत्वपूर्ण है। 31 अक्टूबर तक किसी भी सूरत में इस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।