Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाPreparations for CM Nitish Kumar s Visit on October 23 in Saraiya

सहरसा: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

सरायगढ़ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 अक्टूबर को आगमन करेंगे। डीएम कौशल कुमार और अन्य अधिकारियों ने भपटियाही में आरओबी और मॉडल थाना का निरीक्षण किया। सीएम विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 22 Oct 2024 04:48 PM
share Share

सरायगढ़ । निज संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 23 अक्टूबर को सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड में आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। सोमवार देर शाम को डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार, बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार अपने दलबल के साथ सरायगढ़ मे आरओबी और मॉडल थाना भपटियाही का निरीक्षण किया। डीएम ने मलाढ़ पंचायत से लेकर एनएच 327 ए पर भपटियाही बाजार तक सड़क का साफ सफाई कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। एनएच 327 ए मलाढ़ पंचायत से लेकर भपटियाही बाजार तक ग्रामीण सड़कों के मुहाने पर बैरियर लगाई गई है। 23 अक्टूबर को सीएम किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ पंचायत के महीपटटी गांव के वार्ड 7 मे पैक्स गोदाम के पास हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर उतरकर मलाढ़ पंचायत के महादलित टोला में पहुंचकर विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से एनएच 327 ए पर सरायगढ़ गांव के पास 30 करोड़ की लागत से नवनिर्मित आरओबी का उद्घाटन करेंगे। आरओबी का निर्माण कार्य एएससी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कराया गया है। आरओबी का साफ सफाई और रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में है। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भपटियाही थाना में 5 करोड़ 34 लाख 77 हजार की लागत से नवनिर्मित मॉडल थाना भवन एवं आउट हाउस का उद्घाटन करेंगे। नवनिर्मित मॉडल थाना को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा अमन एडबिक कंस्ट्रक्शन हाजीपुर द्वारा बनाया गया है।

भवन निर्माण कार्य विभाग के जेई विकास कुमार ने बताया कि मॉडल थाना में चार मंजिला भवन निर्माण कार्य कराया गया है। जिसमें 22 कमरे का भवन और साथ मे किचेन बनाया गया है। डाइनिंग हॉल महिला एवं पुरुष हाजत, चार पुलिस मोर्चा, दो महिला पुलिस मोर्चा, चहारदीवारी निर्माण कार्य के अलावे आउट हाउस का निर्माण कराया गया है। उद्घाटन समारोह में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव सहित कई विभाग के मंत्री और विधायक, सांसद मौजूद रहेंगे। वही जदयू कार्यकर्ता द्वारा मलाढ पंचायत से लेकर भपटियाही बाजार तक विभिन्न जगहों पर तोरण द्वार एवं बैनर पोस्टर लगाये जा रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें