Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाPolitical Activism Intensifies Jan Suraj Party Forms Block-Level Team Ahead of Upcoming Elections

जनसुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बने अभिनंदन चौरसिया

रानीगंज में जनसुराज पार्टी की बैठक हुई, जिसमें प्रखंड स्तरीय टीम का गठन किया गया। अभिनंदन चौरसिया को प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में सभी ने सामूहिक प्रयास से विधानसभा चुनाव में सफलता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 9 Sep 2024 05:48 PM
share Share

रानीगंज, एक संवाददाता। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही विभिन्न राजनीतिक दलों के पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय होने लगे हैं। रानीगंज के बीएलडी हाई स्कूल में जनसुराज पार्टी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष अली रजा ने की। बैठक में मुख्य रूप से जन सुराज पार्टी का प्रखंड स्तरीय टीम का गठन किया गया। इसमें पहुंसरा पंचायत के पूर्व पंसस अभिनंदन चौरसिया को जनसुराज पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। वहीं जिला उपाध्यक्ष सौरव कुमार झा को बनाया गया। किसान प्रकोष्ठ में अध्यक्ष सज्जाद आलम, युवा अध्यक्ष किसन शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी मृणाल कृष्ण को बनाया गया। मौके पर नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन चौरसिया ने कहा कि हम सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है। हम सब मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में जनसुराज पार्टी का परचम लहराने का काम करेंगे। आज तक दूसरी पार्टियां हमलोगों को ठगने का काम करती है। पंचायत स्तर के सुदूर इलाको तक जाकर लोगो को जागरूक किया जायेगा। लोगों को युग पुरुष प्रशांत किशोर के विचारों से अवगत करवाया जायेगा। अगले महीने रानीगंज में प्रशांत किशोर की पदयात्रा होने वाली है। इस पदयात्रा में रानीगंज से लाखों लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इस मौके पर जनसुराज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश पासवान, जिला सचिव धीरेश कुमार राय, युवा नेता अरविंद पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में आमजन मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें