Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाPolice Seize 265 Bottles of Codeine Cough Syrup Three Arrested in Kuasikanta

265 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ तीन गिरफ्तार

कुर्साकांटा में पुलिस ने 265 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी नेपाल का निवासी है, जिसे संदिग्ध सामान के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने ड्रग्स स्टोर और अन्य स्थानों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 16 Oct 2024 11:25 PM
share Share

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी पुलिस ने मंगलवार की शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से 265 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार एक धंधेबाज नेपाल के रंगेली का रहने वाला है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि दारोगा संजय कुमार आजाद व दारोगा पंकज कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ शाम की गश्ती और छापेमारी के लिए थाना से प्रस्थान किया। इस क्रम में सूचना मिली कि एक नेपाली व्यक्ति कुछ संदिग्ध सामान लेकर नेपाल की ओर जा रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर नेपाल सीमा के समीप मेघा असराहा बासबाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति कार्टन लेकर नेपाल की ओर जा रहा है। पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ कर कार्टन की तलाशी ली तो उसमें सौ बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरफ बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल रंगेली निवासी शंकर मंडल पिता परसन मंडल है। पकड़े गये व्यक्ति से कड़ी पूछ ताछ करने पर उनके द्वारा कुआड़ी बाजार स्थित एक ड्रग्स स्टोर से कोडिनयुक्त कफ सिरप खरीदने की बात कही। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देने के बाद सीओ आलोक कुमार की उपस्थित में राजदीप ड्रग्स दुकान की तलाशी लेने पर पांच बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरफ बरामद किया गया। दुकान मालिक सिकटी डेनिया निवासी राज कुमार राय पिता स्व वासुदेव राय के निशानदेही पर सीओ आलोक कुमार की उपस्थिति में कटफर स्थित कमलानन्द मंडल पिता स्व भगी लाल मंडल के घर व घर के पीछे से 160 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरफ बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 265 बोतल अर्थात साढ़े 26 लीटर कोडिनयुक्त कफ सिरफ कोडिन फॉस्फेट एवं ट्रीप्रोलीडाइन हाइड्रोक्लोराइड सिरफ बरामद किया गया। थानेदार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर तीनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें