Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाPolice Seize 132 Bottles of Codeine Cough Syrup in Palasi One Arrested

सिलाई की दुकान से 132 बोतल कफ सिरप बरामद

पलासी थाना पुलिस ने उरलाहा चौक स्थित कपड़ा सिलाई दुकान से 132 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया। पुलिस ने राजेश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया, जो महेन्द्रपुर गांव का निवासी है। इस मामले में केस दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 6 Sep 2024 06:59 PM
share Share

पलासी । (ए.सं) पलासी थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उरलाहा चौक स्थित एक कपड़ा सिलाई दुकान से 132 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार राजेश कुमार मंडल महेन्द्रपुर गांव का रहने वाला बताया जाता है। इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार के बयान पर पलासी थाना में नामजद केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि पलासी थाना पुलिस की ओर से एएलटीएफ टीम के साथ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उरलाहा चौक स्थित कपड़ा सिलाई दुकान में कोडिनयुक्त कफ सिरप का अवैध कारोबार किया जाता है। पुलिस टीम जब उरलाहा चौक पहुंची, तो एक व्यक्ति दुकान का शटर बंद कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से दबोच लिया गया। दबोचे गये व्यक्ति ने अपना नाम राजेश कुमार मंडल, साकिन महेन्द्रपुर बताया है। तलाशी के दौरान उनके कपड़ा सिलाई की दुकान से प्लास्टिक की बोरी में रखा 132 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया है। इस मामले में केस दर्ज कर पकड़ाये उक्त कारोबारी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें