काली मेला ग्राउंड में अतिक्रमण कारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
गुरुवार को काली मेला ग्राउंड में प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें 100 से अधिक महादलित घरों को जमींदोज किया गया। पुलिस ने विरोध के दौरान लाठियां चटकाईं और कई लोग घायल हुए। एसडीओ...

शांतिपूर्ण तरीके से खाली का प्रयास: एसडीओ सेल्फ डिफेंस में कुछ सख्ती का हुआ प्रयोग: एसडीपीओ फारबिसगंज, निज संवाददाता। गुरुवार को उच्च न्यायालय के निर्देश पर स्थानीय काली मेला ग्राउंड में अतिक्रमण कारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। 100 से ज्यादा महादलित के घरों को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान कई जगह पुलिस एवं महादलित आमने-सामने हुए । पुलिस ने लाठियां चटकाई। विरोध कर रहे कई लोगों पर प्रशासन की सख्ती दिखी। इस दौरान दारोगा रवि कुमार भी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया ।ऑपरेशन के दौरान रानीगंज रोड से मेला रोड होकर बाजार जाने वाली रास्ते को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया।
पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व एसडीओ शैलजा पांडे एवं एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा स्वयं कर रहे थे। इस ऑपरेशन में एसडीओ, एसडीपीओ के अलावा डीसीएलआर अमित कुमार, बीडीओ संजय कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर, ईओ सूर्यानंद सिंह ,कार्यपालक दंडाधिकारी मधु देवी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार, थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ,नपकर्मी कुंदन सिंह, एसके सोनू, गजेंद्र सिंह ,संजय जायसवाल,अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, सिविल अधिकारी एवं महिला पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। करीब सात घंटे तक चली इस ऑपरेशन में कई बुलडोजर एवं इंजीनियर, अनुमंडल , प्रखंड सहित नगर परिषद के बड़ी संख्या में कर्मी शामिल थे। इस दौरान कच्ची पक्की के बने घर सहित कई पक्का शौचालय आदि को जमींदोज कर दिया गया । बतौर एसडीपीओ 150 से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी व कर्मी इस अतिक्रमण मुक्ति अभियान में शामिल थे। इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि 100 से ज्यादा अतिक्रमित घरों को खाली कराया गया है । उन्होंने लाठियां चलने की बात के जवाब में बताया कि सेल्फ डिफेंस के तहत कुछ सख्ती बढ़ती गई है जो ऑपरेशन का पार्ट था । वही इस मामले में एसडीओ शैलजा पांडे ने बताया कि काली मेला ग्राउंड पर 44 परिवार के 100 से ज्यादा घरों का अतिक्रमण था। इलीगल मूवमेंट , शराब का कारोबार जैसे गतिविधि यहां जारी थी । युवा वर्ग खराब हो रहे थे। विधि व्यवस्था भी उत्पन्न हो रहा था । प्रशासन की कोशिश रही शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण को मुक्त करने का। इस दौरान अगर किसी को लाठी वगैरह भी लगी तो घटनास्थल पर मेडिकल टीम मौजूद था। छह महीने पूर्व से सूचना दी जा रही थी । घायल पुलिस पदाधिकारी को भी अस्पताल भिजवाया गया । उन्होंने भविष्य में अतिक्रमित काली मेला के इस ग्राउंड को शीघ्र ही घेराबंती करने ,उसके बाद नागरिकों के हित में कुछ अच्छे काम आयोजित करने की जानकारी दी। करीब 7 घंटे तक चले ऑपरेशन में अगल-बगल का माहौल बिल्कुल अलग था। पुलिसिया गतिविधि और मूवमेंट देख कोई भी घटनास्थल के ईद-गिर्द जाने का हिम्मत नहीं जुटा रहे थे। अंतत प्रशासन ने अतिक्रमित भूमि को खाली कर लिया और अतिक्रमित भूमि पर बने घर दरवाजे सहित सभी कच्चे पक्के शौचालय भवन आदि को जमींदोज कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।