सांसद के बयान से आक्रोश, लोगों ने किया सांसद का पुतला दहन
अररिया,निज संवाददाता भाजपा नेता गिरिराज सिंह के हिन्दू स्वाभिमान यात्रा में सभा को संबोधित
अररिया,निज संवाददाता भाजपा नेता गिरिराज सिंह के हिन्दू स्वाभिमान यात्रा में सभा को संबोधित करने के दौरान सांसद के विवादित बयान के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है। सांसद के इस बयान से अल्पसंख्यक समुदाय आहत है। लोगों ने कहा कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह से इस तरह के बयान बाजी की उम्मीद नहीं थी। इस विवादित बयान के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी,अररिया का मुद्दा और एआईंएमआईएम ने मंगलवार को शहर के चांदनी चौक पर अलग-अलग समय पर पहुंचकर सांसद का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर, अररिया का मुद्दा के संचालक फैसल जावेद यासीन और एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष राशिद अनवर ने कहा कि सासंद का पद एक गरिमामय पद होता है।उन्हें इस तरह के भटकाऊ भाषा के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। प्रदीप सिंह अररिया के सभी लोगों के सांसद हैं न कि किसी एक जाति के सांसद है। जाकिर अनवर ने इस तरह के भटकाऊ भाषण को लेकर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अविलंब गिरफ्तार करने की मांग तक कर डाली।उन्होंने कहा कि अररिया ही नहीं पूरा सीमांचल गंगा जमुनी तहजीब का गहवारा रहा है। यहां के हिन्दू-मुसलमान सब आपसी प्रेम और सद्भावना के साथ सदियों से रहते आ रहे है।इसे वोट की गंदी राजनीति के कारण बिगाड़ने की नापाक साजिश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।