दो नये ग्राहक सेवा केंद्र खुले संचालन करेंगी जीविका दीदी
अररिया में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने दो नए ग्राहक सेवा केंद्र खोले हैं। ये केंद्र जीविका दीदियों द्वारा संचालित होंगे। कुर्साकांटा और नरपतगंज पंचायत में खोले गए इन सीएसपी केंद्रों से दीदियों को...
अररिया। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा जिले में दो नए ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है। खास ये कि दोनों सीएसपी का संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया जायेगा। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सहयोग से जीविका दीदियों के जीविकोपार्जन गतिविधि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला के अंतर्गत कुर्साकांटा प्रखंड के कुआड़ी पंचायत और नरपतगंज प्रखंड के नवाबगंज पंचायत में सीएसपी केंद्रों का उद्घाटन किया गया। बताया गया कि उद्घाटन करने वालों में प्रखंड परियोजना प्रबंधक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक, संकुल स्तरीय संघ और ग्राम संगठन के अध्यक्ष शामिल थे। बताया गाय कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र के खुल जाने से जीविका दीदियों के बीच काफी खुशी है। उनका कहना है कि अब सभी बैंकिंग सुविधा उन्हें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र पर प्राप्त होगी। इसके लिए अब उन्हें दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं सीएसपी संचालिका जीविका दीदी लता कुमारी और यासमीन खातून ने बताया कि जीविका दीदियो को बैंकिंग की सुविधा केंद्र पर ही मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।