National Lok Morcha Demands Increase of Parliamentary Seats in Bihar रालोमो ने नए परिसीमन लागू कर लोकसभा की डेढ़ गुना सीट बढ़ाने की मांग की, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsNational Lok Morcha Demands Increase of Parliamentary Seats in Bihar

रालोमो ने नए परिसीमन लागू कर लोकसभा की डेढ़ गुना सीट बढ़ाने की मांग की

फारबिसगंज में राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने परिसीमन सुधार की मांग की है, जिसमें 2026 में लोकसभा सीटों की संख्या 40 से बढ़ाकर 60 करने की बात कही गई। सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आबादी के अनुसार सीटों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 20 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
रालोमो ने नए परिसीमन लागू कर लोकसभा की डेढ़ गुना सीट बढ़ाने की मांग की

फारबिसगंज, निज संवाददाता। राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने परिसीमन सुधार में संवैधानिक अधिकार के तहत 2026 में होने वाले परिसीमन में डेढ़ गुना सीटों की बढ़ोतरी करने तथा बिहार में 40 के बजाय 60 लोकसभा सीटों का निर्माण करने की मांग की। रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर पूरे देश में चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को फारबिसगंज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रालोमों के प्रदेश महासचिव गौतम कुमार कुशवाहा ने यह बातें कही। प्रदेश महासचिव रमेश मेहता, जिला अध्यक्ष विभाष मेहता, जिला प्रधान महासचिव अंकित कुमार सिंह तथा ऋतिक कुमार सहित अन्य कई लोग श्री कुशवाहा के साथ थे।

श्री कुशवाहा ने कहा कि परिसीमन का उद्देश्य राज्यों के लोकसभा तथा विधानसभा सीटों की संख्या आबादी के अनुसार तय करना है। मगर विगत 1973 एवं 1976 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने 25 वर्षों के लिए इसे फ्रीज कर दिया था । 2009 में परिसीमन तो किया गया मगर लोकसभा के सीटों को स्थिर रखते हुए आबादी के अनुसार सिर्फ संतुलित करने का काम किया गया। कहा कि आज दक्षिण भारत में लगभग 21 लाख की आबादी पर एक लोकसभा सीट है वहीं उत्तर भारत में 31 लाख की आबादी पर । आबादी के अनुसार परिसीमन नहीं होने से हम पिछले 50 वर्षों से अपने इस अधिकार से वंचित हैं। यह भी कहा कि दक्षिण भारत में सांसद निधि का पांच करोड़ का फंड 21 लाख की आबादी के लिए होता है वही उत्तर भारत में यह फंड 31 लाख की आबादी के लिए होता है। कहा यह संविधान द्वारा प्राप्त अधिकार का मामला है जिसे जन-जन तक ले जाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।