Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMurder of Chhotu Kumar in Sundargarh Ground Dispute Suspected

लखीसराय: जमीनी विवाद में नौकर की गोली मारकर हत्या

सूर्यगढ़ा के नंदपुर गांव में रामाश्रय सिंह के बथान पर सोए नौकर छोटू कुमार की हत्या कर दी गई। यह हत्या जमीनी विवाद के चलते होने की आशंका जताई जा रही है। छोटू बचपन से रामाश्रय के साथ था और उसकी कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 15 Oct 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

सूर्यगढ़ा । थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में मालिक रामाश्रय सिंह के बथान पर सोए नौकर छोटू कुमार की मंगलवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रामाश्रय सिंह की मानें तो उनका जमीनी विवाद चल रहा था उसी में नौकर की हत्या की गई है। नौकर छोटू बचपन से ही रामाश्रय सिंह के यहां रह रहा था। उसके परिजन की कोई जानकारी नहीं है। मृतक रामाश्रय सिंह के यहां खेतीबारी सहित अन्य कार्यों को करता था। छोटू मंगलवार की दोपहर बाहर बंगले में चादर ओढ़कर सोया हुआ था उसी दौरान उसकी हत्या गोली मारकर की गई है। थानाध्यक्ष भगवान राम एवं अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर रक्त का नमूना लेने के साथ अन्य जांच शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें