Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMastermind Arrested in 12 Lakh Robbery of Bandhan Bank Employees in Forbesganj

12 लाख रुपये लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

फारबिसगंज थाना पुलिस ने बंधन बैंक कर्मियों से 12 लाख रुपये लूटने के मामले में मास्टरमाइंड मो. शमशुल को गिरफ्तार किया। घटना 22 फरवरी को हुई थी जब बैंक कर्मी रुपये लेकर जा रहे थे। पुलिस ने मामले की गहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 25 Aug 2024 12:10 AM
share Share
Follow Us on

फारबिसगंज, एक संवाददाता फारबिसगंज थाना पुलिस ने बीते 22 फरवरी को बंधन बैंक कर्मियों से 12 लाख रुपये लूटने के मामले में अंतरजिला मास्टरमाइंड मो. शमशुल उर्फ सुनील उर्फ रहमानी को गिरफ्तार कर लिया है। सुपौल जिला के जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा गांव से गिरफ्तार किए गए शमशुल उर्फ सुनील उर्फ रहमानी की कई जिलों में आपराधिक गतिविधियों का रिकॉर्ड है।

फारबिसगंज थाना में दर्ज मामले के तहत गिरफ्तार आरोपित पर कार्रवाई की जा रही है। फारबिसगंज थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। घटना के दिन, बैंक कर्मी 12 लाख रुपये लेकर फुलकाहा शाखा जा रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपये लूट लिए। बदमाशों ने बैंककर्मियों की कार को रोकने की कोशिश की, जिसमें गोलीबारी भी हुई और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक बदमाश सोनू कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ा था। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें