Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMartyrs Honored at DeviPur for Their Sacrifice in India s Freedom Struggle

कटिहार: 13 अगस्त के वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कुरसेला, निज प्रतिनिधि मंगलवार को आजादी की लड़ाई में शहीद वीर सपूतों को देवीपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 13 Aug 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on

कुरसेला, निज प्रतिनिधि मंगलवार को आजादी की लड़ाई में शहीद वीर सपूतों को देवीपुर शहीद स्थल पर झंडोत्तोलन कर श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व जिला पार्षद गोपाल यादव की अगुवाई में कुरसेला चौक से निकने पैदल मार्च में दर्जनों की संख्या में बुद्धिजीवी, प्रतिनिधि तथा नेता भाग लेकर देवीपुर शहीद स्थल पहुंचे और झंडोत्तोलन कर 13 अगस्त को शहीद हुए लालजी मंडल, नटाय परिहार, रमचू यादव, धतूरी मोदी, जागेश्वर महलदार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कुरसेला का गौरवशाली इतिहास रहा है। गांधीजी के भारत छोड़ो आंदोलन के आह्वान बाद 13 अगस्त 1947 को कुरसेला परिक्षेत्र के पांच नौजवानों ने देश को परतंत्रता की बेड़ियों से आजाद करने के लिए अपनी शहादत दी थी। शहीदों ने देवीपुर के समीप मलियाबाड़ी में इकठ्ठा होकर कटिहार बरौनी रेलखंड पर रेल पटरी को उखाड़ कर तहस नहस कर दिया था। जिसके परिणाम में अंग्रेजों ने पांचों नौजवानों पर गोलियां बरसा दी थी। जिसमें पांचो नौजवान शहीद हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें