Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाLions Dialysis Center in Forbesganj Now Directly Linked to Ayushman Bharat Scheme

आयुष्मान भारत से जुड़ा लायंस डायलिसिस सेंटर, लोगों में खुशी

फारबिसगंज का लायंस डायलिसिस सेंटर अब आयुष्मान भारत योजना से जुड़ गया है। गरीब मरीजों को अब मुफ्त में डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। इससे पहले मरीजों को नेपाल और पूर्णिया जाना पड़ता था।

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 31 Aug 2024 11:55 PM
share Share

फारबिसगंज, निज संवाददाता स्थानीय लायंस डायलिसिस सेंटर अब सीधे आयुष्मान भारत से जुड़ गया। अब गरीब मरीजों को ना तो नेपाल और पूर्णिया का चक्कर लगाना पड़ेगा बल्कि बीमारी से मुक्त में निजात भी मिलेगा। इस संबंध में बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के निदेशक सह सदस्य नीरज कुमार सिंह ने अपने पत्रांक 1210 दिनांक 30 अगस्त 2024 के माध्यम से लायंस डायलिसिस सेंटर के अधिकारियों को डायलिसिस सेंटर को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से सीधे जोड़ने की जानकारी दी है। चिकित्सकों की माने तो विभिन्न कारणों से प्रभावित किडनी के लिए डायलिसिस जरूरी होता है जिसका मरीज खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़ी संख्या में है। अररिया सदर अस्पताल में भी सरकारी स्तर पर डायलिसिस की सुविधा है जहां 10 -12 मरीज का प्रतिदिन डायलिसिस होता है। प्राइवेट स्तर पर इसके लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं जिसका सबसे बड़ा असर गरीब मरीजों पर पड़ता है। मगर आयुष्मान भारत से जुड़ने के बाद अब इन मरीजों का मुफ्त में डायलिसिस होगा। मामले की पुष्टि करते हुए लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि लायंस डायलिसिस सेंटर का आयुष्मान भारत से जुड़ना एक सुखद शुरुआत है। इसका सबसे ज्यादा लाभ अब गरीब मरीजों को मिलेगा। डॉ. अजय कुमार ने सेंटर में पांच डायलिसिस मशीन की योजना होने की बात कही। यह भी कहा कि दो डायलिसिस मशीन पूर्व से संचालित था। एक मशीन इंजीनियर डीएन मंडल के द्वारा दिया गया तथा चौथा मशीन की घोषणा डॉक्टर डी राम पूर्णिया द्वारा किया गया है। अब चार मशीन से प्रतिदिन 15 से 16 मरीज का डायलिसिस संभव हो पाएगा। इधर डायलिसिस सेंटर को आयुष्मान भारत से जुड़ने पर नप की मुख्य पार्षद बीना देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, भाजपा नेता प्रताप मंडल, दिलीप पटेल, रजत सिंह, जदयू नेता आशीष पटेल, रमेश सिंह, पवन मिश्रा, कांग्रेस नेता करण कुमार पप्पू, इरशाद सिद्दीकी, मुमताज सलाम, सावन सागर, राजद नेता अविनाश आनंद, अमित पूर्वे, मनोज साह, समाज सेवी मूलचंद गोलछा, वाहिद अंसारी, बछराज राखेचा, इजहार आलम, संजय शर्मा आदि ने कहा कि लायंस डायलिसिस सेंटर का आयुष्मान भारत से जुड़ना खासकर गरीबों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें