जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, चार जख्मी, एक रेफर
अमरपुर के फरीदपुर गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच शुक्रवार सुबह मारपीट हुई। इस घटना में दो महिलाएं समेत चार लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां एक महिला को...
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष के घायल कुंदन कुमार ने बताया कि उन्होंने चांदन नदी में मवेशी को रखने के लिए गोहाल बनाया था। दूसरे पक्ष के शिव यादव उनके गोहाल के समीप ही अपने मवेशी के लिए घर बनाने लगे। उन्होंने थोड़ी दूर हट कर घर बनाने का आग्रह किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें तथा उनकी मां चीना देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें दोनों मां-बेटे जख्मी हो गए। इधर दूसरे पक्ष के शिव यादव ने कहा कि उन्होंने पहले से ही चांदन नदी में मवेशी रखने के लिए गोहाल बनाया था जिसे जबरन कुंदन कुमार ने हटा दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी जिसमें वह एवं उनकी पत्नी सुलोचना देवी जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा चीना देवी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। दोनों पक्षों ने थाना में अलग-अलग आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।