Hindi NewsBihar NewsAraria NewsKanwariya Dies After Fainting on Way to Madneshwar Dham in Bihar

मदनेश्वर धाम आ रहे मदनपुर के एक कांवरिये की मौत

पटेगना: गंगाजल लेकर मदनेश्वर धाम मदनपुर आ रहे एक डाकबम कांवरिये, अनमोल कुमार, बैरगाछी चौक के पास बेहोश होकर गिर गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह कटिहार के मनिहारी से गंगाजल लेकर वापस आ रहा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 20 Aug 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on

पटेगना। एक संवाददाता मनिहारी से गंगाजल लेकर मदनेश्वर धाम मदनपुर आ रहे डाकबम में एक कांवरिये बैरगाछी चौक के समीप सोमवार सुबह बेहोश होकर गिर गया। परिजनों ने उसे आनन फानन में सदर अस्पताल अररिया ले गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मदनपुर ओपी क्षेत्र के मदनपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या दस निवासी विजय कुमार साह का 17 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार है। जानकारी अनुसार मृतक अनमोल कटिहार के मनिहारी से गंगाजल भरकर डाकबम के रूप में वापस मदनेश्वर धाम मदनपुर रहा था। इसी बीच बैरगाछी चौक के पास वह अचानक बेहोश होकर गिर गया। परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल अररिया ले गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की मां सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें