Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाIndian Border Forces Arrest Drug Trafficker with 50g of Brown Sugar near Nepal Border

किशनगंज: 48 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 19वीं वाहिनी के जवानों ने सोमवार को 50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर पप्पू प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, जवानों ने उसे मालबस्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 1 Oct 2024 05:38 PM
share Share

ठाकुरगंज एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सब 19वीं वाहिनी के जवानों द्वारा सोमवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 50 ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि समवाय कुर्लीकोट के कार्यक्षेत्र सियालडांगा चौक के आस पास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जानी है।इस गुप्त सूचना के आधार पर बटालियन के सेनानायक स्वर्ण जीत शर्मा के दिशा निर्देश पर समवाय कुर्लीकोट के जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष गश्तीदल तैयार किया गया और गश्ती दल को तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना किया गया । विशेष गश्ती दल द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने के क्रम में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 107/12 से लगभग 02 किमी.की दूरी (भारत की ओर) प्राइमरी स्कूल मालबस्ती के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को 48 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) तथा उसके ऑटो के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की । पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम पप्पू प्रसाद गुप्ता, उम्र 39 वर्ष, पुत्र महेश प्रसाद गुप्ता, निवासी ग्राम पो.-छतरगच्छ, पुलिस थाना-पहाड़ कट्टा, जिला-किशनगंज, बिहार बताया ।तस्कर द्वारा ब्राउन शुगर (स्मैक) को अवैध रूप से भारत से भारत में ही ले जाया जा रहा था | मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के पश्चात प्राप्त ब्राउन शुगर (स्मैक) और अन्य सामग्री (मोबाईल फोन-01, तथा ऑटो संख्या के साथ थाना कुर्लीकोट को अग्रिम कार्यवाई के लिए सौंप दिया गया है |

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें