रामायण परिषद के वार्षिकोत्सव के 121 साल के इतिहास का ऐतिहासिक शोभायात्रा
फारबिसगंज में रामायण परिषद के 121वें वार्षिकोत्सव पर निकली शोभायात्रा में भारी संख्या में राम भक्तों ने भाग लिया। इसमें सैकड़ों ट्रैक्टर और दर्जनों अखाड़ों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। विभिन्न...
फारबिसगंज, निज संवाददाता रामायण परिषद के वार्षिकोत्सव के 121 वर्षों के इतिहास में रविवार को निकली शोभायात्रा ऐतिहासिक साबित हुआ। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में राम भक्तों की भागीदारी रही है। शोभायात्रा में सैकड़ों ट्रैक्टर तथा बड़ी संख्या में रामभक्तों ने शिरकत कर धार्मिक भावना का परचम लहराया। दर्जनों जगहों से निकले जुलूस में करीब 30 से ज्यादा अखाड़ों के धर्म प्रेमियों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। शहर के व्यवसायियों तथा संगठनों द्वारा ढाई सौ से ज्यादा तोरण द्वार बनाकर शोभा यात्रा को भव्य व आकर्षक बना दिया । प्राप्त जानकारी अनुसार इस शोभायात्रा में शहर के अलावा भाग कोहलिया, भट्टाबारी, शाहबाजपुर, भदेश्वर, बथनाहा, पलासी, रामपुर, हरिपुर, परवाहा, सैफगंज, सिरसिया, ढोलबज्जा सहित दर्जनों पंचायत के लोगों ने अखाड़ों के माध्यम से शोभायात्रा में शिरकत की। इसके अलावा शहर के विभिन्न मंदिरों तथा सार्वजनिक स्थानों से भक्त प्रेमियों ने यात्रा में शिरकत की। आकलन के अनुसार शोभायात्रा में शिरकत के लिहाज से दर्जनों जगहों पर एक दिन पूर्व से अष्टयाम संकीर्तन आयोजित किया गया तथा हवन किए गए । दर्जनों अखाड़ों द्वारा झांकियां आदिवासी नृत्य घुड़सवारी तथा कला का प्रदर्शन किया गया । चार जिले से पुलिस पदाधिकारी तथा बलों की तैनाती की गई । करीब 100 से ज्यादा जगहों पर दंडाधिकारी के साथ 100 से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी व 600 से अधिक बलों की तैनाती की गई । प्रवेश के सवाल पर कुछ अखाड़ों के बीच पहले हम तो पहले हम की स्थिति देखी गई बावजूद कि किसी तरह की कोई विसंगतियां नहीं हुआ । करीब दो दर्जन राजनीतिक एवं गैरराजनीतिक संगठनों ने भी अपनी सक्रियता दिखाई। कई संगठनों द्वारा श्रद्धालु एवं राम भक्तों के लिए व्यापक स्तर पर शीतल जल ,सर्बत, मखाना, काजू, सेव आदि वितरित किए गए । रामायण परिषद के वार्षिकोत्सव कि यह 121 वी शोभायात्रा थी। पंडित कौशल दुबे की माने तो स्थापना काल से विगत 1904 से यह शोभा यात्रा निकल रही है और हर ऐश शोभायात्रा आकर्षण और भव्यता के मामले में याद किए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।